दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के पांच हजार से अधिक मामले, रिकवरी रेट में गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 10:33 PM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड 5,739 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर पौने चार लाख के पार पहुंच गयी और चिंता की बात यह है कि इस दौरान मरीजों के स्वस्थ होने की दर में कमी दर्ज की गयी है, जिससे सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है। राजधानी में कोरोना के रिकॉर्ड मामलों की आज हैट ट्रिक भी पूरी हुई। इससे पहले बुधवार को 5,673 नये मामले सामने आये जबकि मंगलवार को रिकॉर्ड 4,853 मामले दर्ज किये गये थे।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 3,75,753 हो गई। वहीं इस दौरान रिकॉर्ड 4,138 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3,38,378 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक कमी के साथ 90.05 फीसदी रह गयी जो बुधवार को 90.33 प्रतिशत थी।

इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 27 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,423 हो गयी है।चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1574 और बढ़कर आज 30,952 पहुंच गयी जो बुधवार को 29,378 थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News