इंसानों का नहीं सांपों का घर! 3 दिन में निकले 60 से ज्यादा कोबरा... लोगों में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 10:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के बगहा क्षेत्र के अंतर्गत चौतरवा थाना इलाके के लक्ष्मीपुर गांव में इन दिनों एक अजीब और डरावनी घटना ने सबको हैरान कर दिया है। गांव के एक घर से लगातार तीन दिनों में 60 से अधिक कोबरा सांप निकाले गए हैं। यह घर गांव के किनारे खेतों के पास स्थित है, जहां विनोद यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं।
रात के अंधेरे में शुरू हुई सांपों की हलचल
विनोद यादव के अनुसार, कुछ दिनों से रात में उनके घर के अंदर सांपों की आवाजें और हलचल महसूस हो रही थीं। शुरू में उन्होंने इसे मामूली बात समझ कर नजरअंदाज कर दिया। लेकिन जब यह रोज़ का सिलसिला बन गया और सांपों की संख्या बढ़ने लगी, तो पूरे परिवार की नींद उड़ गई।
घर के नीचे मिला सांपों का बिल
परिवार ने जब यह बात गांववालों को बताई, तो ग्रामीणों ने मिलकर घर की अच्छे से तलाशी ली। जांच के दौरान पता चला कि घर के फर्श के नीचे एक बड़ा सा बिल है, जिसमें कोबरा सांपों का पूरा झुंड छिपा हुआ था। स्थानीय सांप पकड़ने वालों की मदद से तीन दिन तक चले ऑपरेशन में 60 से अधिक विषैले कोबरा सांपों को सुरक्षित पकड़ा गया और जंगल में छोड़ दिया गया।
अब भी डर में जी रहा है परिवार
हालांकि अब तक दर्जनों सांपों को घर से बाहर निकाला जा चुका है, लेकिन ग्रामीणों को शक है कि अभी भी कुछ सांप अंदर छिपे हो सकते हैं। इसी डर के कारण विनोद यादव का परिवार अब भी डरा हुआ है। बच्चों को फिलहाल रिश्तेदारों के घर भेज दिया गया है ताकि वे सुरक्षित रहें।
सांपों की मौजूदगी को जोड़ा जा रहा शिवभक्ति से
इस घटना के बाद गांव में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। जहां एक ओर लोग इसे खतरनाक और दुर्भाग्यपूर्ण मान रहे हैं, वहीं कुछ श्रद्धालु ग्रामीण इसे सावन के महीने में भगवान शिव की लीला मान रहे हैं। उनका कहना है कि शिव नागों के साथ रहते हैं और यह शायद उनका कोई संकेत या चमत्कार हो सकता है। कुछ लोग तो विनोद यादव के घर को ‘शिवनगरी’ तक कहने लगे हैं।
प्रशासन से सहायता की मांग
गांव के लोग अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि घर की सही जांच और सफाई कराई जाए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अब वहां कोई सांप नहीं बचा है। साथ ही विनोद यादव के परिवार को अस्थायी आवास और सुरक्षा देने की भी मांग की जा रही है।