भारी बारिश के बीच 5600 से अधिक तीर्थयात्रियों ने शुरू की अमरनाथ यात्रा

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2024 - 05:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारी बारिश के बावजूद 5,600 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था बृहस्पतिवार को अमरनाथ गुफा मंदिर के दो आधार शिविरों, बालटाल और पहलगाम की ओर जम्मू से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बर्फ के प्राकृतिक रूप से निर्मित शिवलिंग की पूजा-अर्चना की। अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बफार्नी के दर्शन कर चुके हैं।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों के सातवें जत्थे में 4,487 पुरुष, 1,011 महिलाएं, 10 बच्चे और 188 साधु एवं साध्वियां शामिल हैं जो CRPF के संरक्षण में 219 वाहनों में सवार होकर भगवती नगर आधार शिविर से तड़के तीन बजकर 13 मिनट पर निकले। उन्होंने बताया कि इनमें से 3,668 तीर्थयात्रियों ने पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग को चुना जबकि 2,028 तीर्थयात्रियों ने छोटे लेकिन अधिक कठिन 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग को चुना।

PunjabKesari

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाई थी जिसके बाद से अब तक कुल 37,522 तीर्थयात्री यात्रा के लिए जम्मू आधार शिविर से रवाना हो चुके हैं। यह 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होगी। पिछले साल साढ़े चार लाख लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन किए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News