बाल विवाह के खिलाफ असम में 4000 से ज्यादा मामले दर्ज, सीएम सरमा बोले- तीन फरवरी से शुरू होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 10:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि असम सरकार बाल विवाह की बुराई को समाप्त करने के अपने संकल्प पर अडिग है। राज्य में हाल में बाल विवाह के 4,004 मामले दर्ज किए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘इन मामलों पर कार्रवाई'' तीन फरवरी से शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘अब तक असम पुलिस ने राज्य भर में 4,004 मामले दर्ज किए हैं और आने वाले दिनों में पुलिस कार्रवाई और तेज होने की संभावना है। मामलों पर कार्रवाई तीन फरवरी से शुरू होगी। मैं सभी से सहयोग करने का अनुरोध करता हूं।'' पिछले महीने, राज्य मंत्रिमंडल ने बाल विवाह की बुराई के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया था और इस प्रयास में सभी से सहयोग मांगा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News