35 दिनों में 4.90 लाख से अधिक लोगों ने की Amarnath Yatra, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा बाबा बर्फानी का दरबार

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 12:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हर हर महादेव के जयकारों के साथ श्री अमरनाथ यात्रा जारी है। प्रतिदिन हजारों की तादाद में शिव भक्त पवित्र गुफा के दर्शन कर रहे हैं। अमरनाथ यात्रा के पिछले 35 दिनों के दौरान 4.90 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को 1,112 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना हुआ। 1,112 श्रद्धालुओं का जत्था दो सुरक्षा काफिलों में सुबह 3.25 बजे भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 11 वाहनों का पहला काफिला 204 यात्रियों को लेकर उत्तर कश्मीर के बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ, जबकि 39 वाहनों का दूसरा काफिला 908 यात्रियों को लेकर दक्षिण कश्मीर के नुनवान (पहलगाम) आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। गंदरबल जिले के काव चेरवान गांव में श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर सुबह बादल फटने से श्रीनगर से बालटाल आधार शिविर जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया।
PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि मलबा हटाने का काम जारी है और जब तक यात्रियों का काफिला गंदेरबल जिले में पहुंचेगा, तब तक बालटाल आधार शिविर और आगे लद्दाख क्षेत्र तक राजमार्ग बहाल कर दिया जाएगा। पुलिस और सीएपीएफ सहित बड़ी संख्या में सुरक्षा बल, तीर्थयात्रियों के मार्ग को सुरक्षित करने के लिए जम्मू से दोनों आधार शिविरों तक 350 किलोमीटर से अधिक लंबे मार्ग पर चौबीसों घंटे ड्यूटी कर रहे हैं।

गुफा मंदिर में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात
इसके अतिरिक्त, यात्रियों की सुरक्षा के लिए पारगमन शिविरों, आधार शिविरों और गुफा मंदिर में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। स्थानीय लोग यह सुनिश्चित करने में पीछे नहीं हैं कि यात्रियों को पहाड़ी यात्रा आसानी से करने में सहायता मिले। स्थानीय लोग तीर्थयात्रियों के लिए टट्टू उपलब्ध कराते हैं और कुली का काम भी करते हैं, तथा अक्सर कमजोर और अशक्त श्रद्धालुओं को अपनी पीठ पर उठाकर गुफा मंदिर तक ले जाते हैं।
PunjabKesari
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारी पेशेवर दक्षता के साथ यात्रा के मामलों का प्रबंधन कर रहे हैं। इन सभी बातों ने मिलकर इस वर्ष हिमालय के सबसे कठिन और जोखिम भरे पहाड़ी इलाकों से होकर गुफा मंदिर तक सुरक्षित, सुचारू और परेशानी मुक्त तीर्थयात्रा सुनिश्चित की है। गुफा मंदिर में बर्फ की एक संरचना है जो चंद्रमा के चरणों के साथ घटती-बढ़ती रहती है। भक्तों का मानना ​​है कि यह बर्फ की संरचना भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों का प्रतीक है।
PunjabKesari
तीर्थयात्रियों को मंदिर तक पहुंचने में 4-5 दिन लगते हैं
यह गुफा कश्मीर हिमालय में समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। भक्तगण या तो पारंपरिक दक्षिण कश्मीर पहलगाम मार्ग से या फिर उत्तर कश्मीर बालटाल मार्ग से गुफा मंदिर तक पहुंचते हैं। पहलगाम-गुफा मंदिर की धुरी 48 किलोमीटर लंबी है और तीर्थयात्रियों को मंदिर तक पहुंचने में 4-5 दिन लगते हैं। बालटाल-गुफा मंदिर की धुरी 14 किलोमीटर लंबी है और तीर्थयात्रियों को 'दर्शन' करने और बेस कैंप पर लौटने में एक दिन लगता है। उत्तरी कश्मीर मार्ग पर बालटाल और दक्षिणी कश्मीर मार्ग पर चंदनवाड़ी में तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं। इस वर्ष की यात्रा 52 दिनों के बाद 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा और रक्षा बंधन के त्यौहार के साथ संपन्न होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News