अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले जान लें ये जरूरी नियम, नहीं तो बीच रास्ते से लौटना पड़ सकता है
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 07:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बाबा बर्फानी के भक्तों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस साल की अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ 3 जुलाई 2025 से होने जा रहा है। यह यात्रा 38 दिनों तक चलेगी और देशभर से लाखों श्रद्धालु इसमें शामिल होंगे। सरकार और प्रशासन की ओर से इस बार यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।
यात्रा मार्ग पर क्या-क्या व्यवस्थाएं की गई हैं?
- बालटाल मार्ग पर 16 और पहलगाम मार्ग पर 10, कुल 26 ऑक्सीजन बूथ बनाए गए हैं, ताकि हाई एल्टीट्यूड पर श्रद्धालुओं को सांस संबंधी समस्या न हो।
- बालटाल और नुनवन में विशेष टेंट्स लगाए गए हैं जहाँ श्रद्धालु ठहर सकेंगे। लखनपुर से बनिहाल तक सभी जिलों में ठहराव केंद्र बनाए गए हैं।
- यात्रा मार्ग नो-फ्लाई ज़ोन रहेगा। ड्रोन और CCTV कैमरों से पूरे मार्ग पर निगरानी रखी जाएगी। हर पड़ाव पर पुलिस सहायता केंद्र उपलब्ध रहेंगे।
- जिन श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है, उनके लिए 1 जुलाई से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
- एसी हॉल, मोबाइल टॉयलेट्स, लंगर सेवा, 24 घंटे पेयजल और बिजली की व्यवस्था। 52 लंगर केंद्र, 60 RFID सेंटर, और सरस्वती धाम में टोकन केंद्र स्थापित किए गए हैं। कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
- प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और एम्बुलेंस की सुविधा हर पड़ाव पर उपलब्ध रहेगी।
श्रद्धालुओं को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
- यात्रा के दौरान RFID कार्ड और मेडिकल सर्टिफिकेट साथ रखना जरूरी है। कार्ड केवल बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद मिलेगा।
- ऊनी कपड़े, मजबूत शूज, रेनकोट या छाता जरूर रखें। अपने सामान को सुरक्षित रखने के लिए वाटरप्रूफ बैग या पॉलीथिन का उपयोग करें।
- महिलाएं यात्रा में साड़ी पहनने से बचें, जिससे चढ़ाई में दिक्कत न हो।
- यात्रा से पहले रोजाना 5 किलोमीटर पैदल चलने की प्रैक्टिस करें। गहरी सांसें लेना, पर्याप्त पानी पीना, और खुद को फिट रखना बेहद जरूरी है।
- 13 वर्ष से कम, 70 वर्ष से अधिक और 6 सप्ताह से अधिक गर्भवती महिलाएं यात्रा नहीं कर सकतीं।
- किसी भी बीमारी या थकावट महसूस होने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें।
- कभी भी शॉर्टकट रास्तों का प्रयोग न करें, और केवल निर्धारित मार्ग पर ही चलें।