लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कोलकाता में 1000 से ज्यादा गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 11:39 PM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में बुधवार को एक हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनमें से 721 के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि 352 लोगों को मास्क नहीं लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 

अधिकारी ने बताया कि 21 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के आरोप में पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 33 गाड़ियों को भी जब्त किया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने 31 अगस्त तक सप्ताह में दो बार पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News