भारत जितना दमदार प्रधानमंत्री बनाएगा, उसकी गूंज दुनिया के हर देश में सुनाई देगी: पीएम मोदी

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 03:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 6 चरणों का मतदान पूरा हो गया है। बाकी बचे 7वें चरण के लिए वोटिंग होना बाकी है। इसके लिए सभी राजनीतिक दल चुनावी अभियान में डटे हुए हैं और एक दूसरे पर जमकर आरोप और प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी चुनाव प्रचार करने के लिए मऊ पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘‘2024 के इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है। भारत जितनी दमदार सरकार बनाएगा, जितना दमदार प्रधानमंत्री बनाएगा, उसकी गूंज दुनिया के हर देश में सुनाई देगी।''

भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘‘पूर्वांचल की यह धरती पराक्रम और क्रांति की धरती है। यह वह इलाका है जहां मंगल पांडेय का साहस है, जहां महाराजा सुहेलदेव का पराक्रम है और स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की मुखर आवाज है। ऐसे में पूर्वांचल के लिए तो इस चुनाव का महत्व दोगुना है।'' उन्‍होंने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद ने पूर्वांचल को माफिया, अभाव, गरीबी व लाचारी का क्षेत्र बना दिया था लेकिन 10 साल से पूर्वांचल देश का प्रधानमंत्री चुन रहा है।

सात साल से उत्तर प्रदेश का मुख्‍यमंत्री चुन रहा है और इसलिए पूर्वांचल सबसे खास है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन के लोगों ने जमीनों पर कब्‍जा किया और यहां दंगाइयों को ताकत दी। उन्होंने कहा कि जो माफिया के लिए आंसू बहाते हैं, ऐसे लोगों को पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है। उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं पूर्वांचल को, घोसी के लोगों को ‘इंडिया' गठबंधन की बडी साजिश से सतर्क करने आया हूं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News