जाते-जाते रौद्र रूप दिखाकर जाएगा मानसून....18-19-20-21-22 सितंबर तक भारी बारिश और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 08:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। उमस और तपन से बेहाल जनता के लिए राहत की खबर यह है कि प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 18 से 22 सितंबर के बीच भारी बारिश और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसमें कई जिलों के लिए येलो वार्निंग दी गई है।

किन जिलों में दिखेगा मानसून का तांडव?
मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी के 22 जिलों में मूसलधार बारिश और वज्रपात की संभावना है। इनमें मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, बलिया, मऊ, गोरखपुर, संत कबीर नगर, अयोध्या और अंबेडकर नगर जैसे जिले शामिल हैं। इन क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी करते हुए स्थानीय लोगों से खुले स्थानों से बचने और सतर्क रहने की अपील की गई है, ताकि बिजली गिरने जैसी घटनाओं से बचा जा सके।

कहां होगी हल्की से मध्यम बारिश?
कुछ जिलों में मानसून थोड़ी नरमी बरतेगा, जहां गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसमें सीतापुर, बाराबंकी, आजमगढ़, चंदौली, सोनभद्र, मीरजापुर और गाजीपुर जैसे जिले शामिल हैं। साथ ही, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर और हरदोई में भी छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

राजधानी लखनऊ और आसपास का हाल
राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, संत रविदास नगर, अमेठी, फतेहपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव और कौशांबी जैसे जिलों में भी एक-दो स्थानों पर बारिश के आसार हैं। हालांकि यहां कुछ हिस्सों में मौसम शुष्क भी रह सकता है।

किस दिन कहां होगी ज्यादा बारिश?
18 और 19 सितंबर: पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में मूसलधार बारिश।
20 से 22 सितंबर: पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का दौर।
इस दौरान बिजली गिरने की घटनाओं का खतरा भी बना रहेगा, ऐसे में बिजली से जुड़ी सुरक्षा सावधानियों को अपनाना बेहद जरूरी होगा।

तापमान में राहत की उम्मीद
तेज बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को भीषण उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, न्यूनतम तापमान में ज़्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News