फिर एक्टिव हुआ मानसून, दिल्ली समेत 12 राज्यों में 30 जुलाई तक भारी बारिश के आसार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 09:52 AM (IST)

जालंधर/नई दिल्ली: उत्तर भारत में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। इसके चलते अब पंजाब के ज्यादातर इलाकों में 30 जुलाई तक बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी मालवा के कुछ इलाकों को छोड़ इन 7 दिनों में पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश होगी। वहीं उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार, ‘‘दिन में बादल छाए रहेंगे और कई जगह बारिश होने की संभावना है।
PunjabKesari
अगले 2-3 दिनों तक मौसम का यही रुख बना रहेगा और 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। स्काइमेट ने भी संभावना जताई है कि अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है।
PunjabKesari
पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News