Rain Alert: तैयार हो जाएं! मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, अगले 48 घंटों में होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में रेड अलर्ट
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 10:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क। अगर आप यूपी में गर्मी और उमस से परेशान हैं तो अगले दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आज 29 अगस्त और 30 अगस्त को गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिलेगी लेकिन अगले 48 घंटे में यूपी के इन जिलों में मूसलाधार बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम एक बार फिर करवट लेगा और जोरदार बारिश का दौर शुरू होगा।
अगले 48 घंटों का हाल
अभी राज्य के ज्यादातर जिलों में गर्मी का असर जारी है। गुरुवार को उरई सबसे गर्म रहा जहां तापमान 37.2°C तक पहुंच गया। कानपुर, अयोध्या और लखनऊ में भी पारा चढ़ा हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद जैसे जिलों में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं जिससे तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आएगी।
31 अगस्त से 'झमाझम' बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि 31 अगस्त से 2 सितंबर तक उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा। इस दौरान कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश शुरू होगी जबकि 1 और 2 सितंबर को पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल बने IMF के कार्यकारी निदेशक, अगले तीन साल तक देंगे सेवाएं
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है:
➤ पूर्वी यूपी: गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर और आसपास के जिले।
➤ पश्चिमी यूपी: सहारनपुर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर।
मौसम विभाग का मानना है कि जैसे ही बारिश का सिलसिला शुरू होगा तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी।