Heavy Rain Alert: कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, 30 जून से 5 जुलाई तक इन इलाकों में तबाही मचाएगा मानसून
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 12:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क। देश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और इसका असर अब हर कोने में दिख रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में झमाझम बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दी है लेकिन यही मानसून देश के कई हिस्सों में तबाही भी मचा रहा है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और जगह-जगह लैंडस्लाइड (भूस्खलन) हो रहा है। सड़कों पर मलबा आने से कई मार्ग बंद हो गए हैं जिससे आम लोगों की आवाजाही मुश्किल में पड़ गई है।
हिमाचल प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त, अब तक 39 की मौत
हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। कहीं सड़कें नदी में तब्दील हो गई हैं तो कहीं पहाड़ दरकने से मकानों और वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। राज्य प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। हिमाचल में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 39 लोगों की जानें जा चुकी हैं। सोमवार को भी तेज़ बारिश के अलर्ट के चलते राज्य के 4 जिलों में स्कूल बंद हैं।
झारखंड, बिहार और मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 30 जून यानी आज झारखंड के कई इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 1 जुलाई को भी झारखंड में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
-
झारखंड, ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 30 जून से 5 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है।
-
विदर्भ में भी 2 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान है।
-
बिहार और मध्य प्रदेश में 4 और 5 जुलाई को बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
-
विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 30 जून और 1 जुलाई को भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने इन राज्यों के लोगों से सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। कई क्षेत्रों में जलभराव और यातायात बाधित होने की आशंका भी जताई गई है।
यह भी पढ़ें: Hyderabad Tanker Blast: हैदराबाद में केमिकल टैंकर में भीषण धमाका, 10 लोगों की गई जान, देखें वीडियो
राजस्थान और पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश का अलर्ट
-
राजस्थान के 27 जिलों में आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मानसून रविवार को पूरे राजस्थान को कवर करते हुए पाकिस्तान तक पहुंच गया। रविवार को भी राज्य के 24 जिलों में तेज बारिश हुई।
-
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30 जून से 5 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
-
पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्रों में 30 जून और 1 जुलाई के दौरान भारी बारिश की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के दौरान देश के पश्चिमी और पूर्वोत्तर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और गुजरात राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आगामी दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मराठवाड़ा में भी 29 और 30 जून को तेज बारिश का अनुमान है। पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। 2 से 5 जुलाई के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मानसून से जुड़ी घटनाओं में मौतें
इस मानसून सीजन में हुई बारिश से जुड़ी घटनाओं में कई लोगों की जान भी गई है:
-
उत्तराखंड के बड़कोट में बादल फटने से लापता 9 मजदूरों में से 2 का शव मिला है।
-
हिमाचल प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है।
-
राजस्थान में बिजली गिरने और डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई।
-
रविवार को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
मानसून जहां एक ओर गर्मी से राहत दे रहा है वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में इसने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।