IMD Alert: अगले 72 घंटे बाद मानसून दिखाएगा रौद्र रूप, 15-16 सितंबर से भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाओं का दौर लौटेगा
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 08:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश में अगले 72 घंटे बाद एक बार फिर मानसून अपना रौद्र रूप दिखाने को तैयार है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 15-16 सितंबर से प्रदेश में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाओं का दौर लौट सकता है। कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बारिश के आंकड़े क्या कहते हैं?
मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में 1 जून से अब तक 38.65 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कि सीजन की सामान्य औसत बारिश 42.33 इंच से लगभग एक सेंटीमीटर कम है। यानी राजधानी में बारिश का कोटा पूरा होने के लिए अभी करीब 3.74 इंच पानी और चाहिए।
अगले पांच दिन मौसम रहेगा साफ
फिलहाल राहत की खबर यह है कि भोपाल समेत मध्यप्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अगले 5 दिनों तक आसमान साफ रहने की संभावना जताई गई है। इसके चलते फिलहाल भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। हालांकि, कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य के लिए सामान्य अलर्ट जारी किया है।
15-16 सितंबर से फिर बढ़ेगा एक्टिविटी का दौर
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, 15 सितंबर के बाद एक नया मानसूनी सिस्टम बनने के संकेत हैं।
इस सिस्टम के अंतर्गत:
मानसून ट्रफ (Monsoon Trough) की पुनर्स्थापना और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation)का असर देखा जा सकता है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है।
पूरे प्रदेश में अब तक औसत से अधिक बारिश
राज्य स्तर पर बात करें तो अब तक औसतन 41.8 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 11 प्रतिशत अधिक है। 30 से ज्यादा जिलों में तो मौसमी बारिश का कोटा पहले ही पूरा हो चुका है।