तय समय से 1 दिन पहले दिल्ली पहुंचा मानसून, गर्मी से मिली लोगों को राहत

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम मानसून तय समय से एक दिन पहले दिल्ली पहुंच गया है। यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दी है। मौसम विभाग में अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में यह पूरे देश को कवर कर लेगा यानी तय समय से एक पखवाड़े पूर्व ही पूरे देश में मानसून छा जाएगा और भारी बारिश की आशंका है। दिल्ली में मानसून सामान्यत: 29 जून को पहुंचता है जबकि पश्चिम राजस्थान के श्रीगंगानगर में यह सबसे अंत में 15 जुलाई को पहुंचता है।
PunjabKesari
आईएमडी ने कहा, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मानसून गुजरात के कुछ अन्य हिस्सों , पूर्वी राजस्थान के अधिकतर हिस्से, पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्से, पूरे हरियाणा, चंडीगढ़ , दिल्ली , पश्चिम उत्तरप्रदेश के शेष हिस्से, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में पहुंच गया है। ’’ साथ ही आईएमडी ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के उत्तर अरब सागर, गुजरात , राजस्थान और पूरे देश में अगले दो-तीन दिनों में पहुंचने के लिए अनुकूल स्थिति बन रही है।’’ इस वर्ष मानसून तय समय से तीन दिन पहले 28 जून को केरल पहुंचा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News