Monsoon: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद 87 सड़कें बंद, मौसम विभाग ने पांच दिनों के लिए जारी किया Yellow Alert
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 07:41 AM (IST)
नई दिल्लीः पिछले पांच दिनों में बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन की घटनाओं के कारण हिमाचल प्रदेश में कुल 87 सड़कें बंद हैं। इस बीच कुल्लू-मनाली हाइवे का एक हिस्सा लोगों के लिए खोल दिया गया है। 1 अगस्त को बादल फटने से कुल्लू-मनाली राजमार्ग के कुछ हिस्से बह गए थे। मरम्मत का काम चल रहा है। स्थानीय मौसम विभाग ने आठ अगस्त तक हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और आंधी का ‘येलो अलर्ट' जारी किया है। राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र के अनुसार, वाहनों के आवागमन के लिए बंद की गईं सड़कों में से कुल्लू में 30, मंडी में 25, लाहौल और स्पीति में 14, शिमला में नौ, कांगड़ा में सात और किन्नौर जिले में दो सड़कें शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हुई है।
#WATCH | Kullu, Himachal Pradesh: Kullu-Manali Highway opened one way for traffic movement.
— ANI (@ANI) August 4, 2024
Parts of the Kullu-Manali Highway were washed away in the cloudburst on August 1. Restoration work is underway.
(Earlier Visuals) pic.twitter.com/NrGMpqDYCQ
शुक्रवार शाम से हमीरपुर में सबसे अधिक 54 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई। इसके बाद बर्थिन और धर्मशाला में 19-19 मिमी, नेरी में 11 मिमी, कांगड़ा में 9.7 मिमी, कुकुमसेरी में 9.6 मिमी, सुंदरनगर में 8.1 मिमी, मनाली और चंबा में 6-6 मिमी तथा बजौरा में पांच मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ तथा निचले इलाकों में जलभराव की आशंका के बारे में भी आगाह किया है।
हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने से आई बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। मंडी जिले से दो और शव बरामद किए गए हैं। कुल्लू के निरमंड , सैंज और मलाणा, मंडी जिले के पधर और शिमला के रामपुर उपखंड में 31 जुलाई की रात में बादल फटने की कई घटनाओं ने भारी तबाही मचाई थी। इन घटनाओं के बाद अब भी 40 से अधिक लोग लापता हैं। बचाव अभियान जारी है और लापता लोगों का पता लगाने के लिए श्वान दस्ते, ड्रोन और अन्य उपकरणों की मदद ली जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), पुलिस और होमगार्ड के 410 जवान इस बचाव/खोज अभियान में शामिल हैं। राज्य में कुल 87 सड़कें अभी भी बंद हैं।
स्थानीय मौसम विभाग ने आठ अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हुई है। शुक्रवार शाम से हमीरपुर में सबसे अधिक 54 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई। इसके बाद बर्थिन और धर्मशाला में 19-19 मिमी, नेरी में 11 मिमी, कांगड़ा में 9.7 मिमी, कुकुमसेरी में 9.6 मिमी, सुंदरनगर में 8.1 मिमी, मनाली और चंबा में 6-6 मिमी तथा बजौरा में पांच मिमी बारिश दर्ज की गई।