मोनालिसा ने बता दिया डायरेक्टर का सारा सच! रेप के आरोपों का सच आया सामने? देखें VIDEO
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 06:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाकुंभ 2025 से बॉलीवुड तक पहुंचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनके डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर लगे गंभीर आरोपों के बीच दिया गया उनका सधा हुआ और बेबाक बयान। इस बयान ने जहां कई सवालों को शांत किया वहीं मोनालिसा की समझदारी और सच्चाई की भी एक झलक दिखाई। आइए जानते हैं पूरा मामला।
जनवरी 2025 में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक मासूम सी लड़की की इमोशनल आंखें लोगों के दिल को छू गईं। उस लड़की का नाम था मोनालिसा। धीरे-धीरे यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि वह रातों-रात एक स्टार बन गईं। लोग उन्हें "महाकुंभ की वायरल गर्ल" कहने लगे।
बॉलीवुड में मिला मौका, डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने की फिल्म की घोषणा
मोनालिसा की लोकप्रियता को देखते हुए बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें लेकर एक फिल्म बनाने की घोषणा की। फिल्म का नाम था ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’। यह खबर सामने आते ही मोनालिसा को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई। कहा गया कि मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग के लिए इंदौर भेजा गया है और डायरेक्टर खुद उनकी गाइडेंस कर रहे हैं। कुछ ही हफ्तों बाद फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर एक युवती द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए। मामला इतना बढ़ा कि उनकी गिरफ्तारी तक हो गई। हालांकि बाद में वही युवती अपने बयान से पलट गई और केस कमजोर पड़ गया। इस बीच फिल्म की शूटिंग को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई।
मोनालिसा की चुप्पी बनी सवाल, अब वीडियो में दिया जवाब
इस विवाद के दौरान मोनालिसा की चुप्पी कई लोगों को खटक रही थी। लेकिन अब जब मामला थोड़ा शांत हुआ है, तो मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पूरी बेबाकी के साथ अपनी बात रखती नजर आईं। उन्होंने कहा— "मैं खुद दो बार सर (सनोज मिश्रा) के साथ रही हूं। मैंने कभी कुछ गलत नहीं देखा। वो बहुत इज्जतदार इंसान हैं। उन्होंने हमेशा मुझे और मेरी फैमिली को सम्मान दिया है।"
माता-पिता की खुशी, ताऊ जी का भी बयान
मोनालिसा ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि उन्हें बॉलीवुड में काम करते देखकर सबसे ज्यादा खुशी उनके माता-पिता को हो रही है। उन्होंने बताया कि एक्टिंग करियर की शुरुआत में उनके मम्मी-पापा का पूरा सहयोग मिला है और यही उनका आत्मविश्वास बढ़ा रहा है। मोनालिसा के ताऊ जी ने भी मीडिया से बातचीत में साफ किया कि— "सनोज मिश्रा ने हमारे परिवार के साथ कभी कोई गलत व्यवहार नहीं किया। मोनालिसा पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनके साथ अच्छा व्यवहार किया गया है।"
डायरेक्टर ने दिया पढ़ाई और ट्रेनिंग में साथ
मोनालिसा इस समय इंदौर में एक्टिंग और थिएटर की ट्रेनिंग ले रही हैं। डायरेक्टर ने उन्हें कई इवेंट्स और इंटरव्यूज में भी मौका दिया जिससे उन्हें आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका मिला। इससे साफ है कि सिर्फ फिल्म ही नहीं, बल्कि उनके करियर को लेकर भी गंभीरता दिखाई गई है।