Momos खाने के शौकीन हो जाएं सावधान! इस जिले में दूषित मोमोज से 35 लोग बीमार, कई बच्चों की हालत गंभीर

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 02:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आपको भी मोमोज खाना पसंद है, तो यह खबर आपके लिए एक चेतावनी है। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दूषित मोमोज खाने से 35 लोग बीमार पड़ गए हैं, जिनमें ज़्यादातर बच्चे शामिल हैं। यह घटना तब हुई जब लोगों ने एक मेले में ठेले से मोमोज खाए, जिसके बाद उन्हें उल्टी, दस्त और बुखार होने लगा।

यह भी पढ़ें: FASTag Annual Pass: ₹3000 खर्च करने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, वरना हो सकता है नुकसान

कैसे हुआ यह हादसा?
बांदा के मसूरी खेरवा गाँव में एक मेला लगा हुआ था, जहाँ लोगों ने एक ठेले से मोमोज खरीदे। मोमोज खाने के बाद एक-एक करके लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। सबसे पहले बीमार होने वालों को नरैनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
12 बच्चे मेडिकल कॉलेज भेजे गए: स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बीमार लोगों में से कुछ बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची: घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव पहुंची और घर-घर जाकर बीमार लोगों का इलाज किया। डॉक्टरों ने लोगों को दवाइयाँ दीं और उनकी निगरानी की।


यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: 26, 27, 28, 29, 30 अगस्त तक भारी बारिश का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

मोमोज का ठेला जब्त
इस घटना के बाद, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोमोज बेचने वाले शख्स का ठेला जब्त कर लिया है और मोमोज के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मोमोज में किस तरह की मिलावट या गंदगी थी। यह घटना एक बार फिर स्ट्रीट फूड की साफ-सफाई और गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करती है। क्या आपको लगता है कि स्ट्रीट फूड की क्वालिटी की जांच के लिए प्रशासन को और भी सख्त कदम उठाने चाहिए?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News