गुजरात में 15 हजार RSS स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे मोहन भागवत...8 साल बाद संघ चीफ का सार्वजनिक संबोधन

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 11:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में संगठन के स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। RSS के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। पदाधिकारी ने बताया कि ‘समाजशक्ति संगम' कार्यक्रम में लगभग 15,000 स्वयंसेवक शामिल होंगे। यह कार्यक्रम 2025 में RSS के शताब्दी समारोह से जुड़े कार्यक्रमों की शृंखला के तहत आयोजित किया जा रहा है।

 

संघ प्रमुख ने इससे पहले 2015 में सार्वजनिक तौर एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। पदाधिकारी के मुताबिक, ‘समाजशक्ति संगम' का आयोजन अहमदाबाद के GMDC मैदान में किया जा रहा है, जहां RSS के सरसंघचालक भागवत शाम को स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे।

 

RSS की कर्णावती (अहमदाबाद) इकाई ने इस आयोजन के लिए भेजे गए अपने आमंत्रण में कहा है, “एक स्वाभिमानी, आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत हम सभी का सपना है। इस सपने को साकार करने के लिए एक अनुशासित संगठित समाज का निर्माण जरूरी है, जिसके लिए RSS लगातार काम कर रहा है। साथ ही राष्ट्र के कार्य की सफलता के लिए ‘सज्जन शक्ति' का प्रेरक सहयोग अति आवश्यक है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News