RSS चीफ मोहन भागवत बोले- समाज में समानता आने तक सेवा की जरूरत
punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 12:43 AM (IST)

नागपुरः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि समाज में जबतक समानता नहीं आ जाती, तब तक ‘सेवा' जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार अकेले सबकुछ नहीं कर सकती और देश को चलाने की जिम्मेदारी सबकी है। भागवत यहां स्थित राजकीय चिकिस्ता महाविद्यालय और अस्पताल में श्री सिद्धिविनायक सेवा फाउंडेशन द्वारा दीनदयाल थाली शुरू करने के मौके पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने देश में तबतक सेवा की जरूरत है, जबतक सभी (विकास के मामले में) समान स्तर तक पहुंच नहीं जाते।'' भागवत ने कहा, ‘‘ यह उपलब्धि प्राप्त करने के बाद हमें वैश्विक स्तर पर इसी तरह की समानता लाने के लिए काम करना चाहिए।''