PM माेदी पर मोहन भागवत का बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 02:49 PM (IST)

नई दिल्लीः आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हर समाज को एक ठेकेदार की जरूरत होती है, जाे उसके सुख-दुख को समझ सके और आज समाज को एक ठेकेदार मिल गया है। वह फैसले ले रहा है जो देश के लिए आवश्यक है। लेकिन हर चीज की जिम्मेदारी उसी व्यक्ति के मत्थे छोड़कर निश्चित हो जाएं, यह भी उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आज व्यक्तित्व और नेतृत्व की वजह से लोगाें की नजर पीएम मोदी पर है। उनका स्वयंसेवक से मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बनने का उनका सफर गाैर करने वाला है। 

भागवत ने कहा कि पीएम मोदी किसी चीज को असंभव नहीं मानते और उनका नेतृत्व देश के लिए आशा की किरण है। वह किसी भी तरह की चमक-दमक में नहीं फंसे, जबकि कुछ लोग भय, मजबूरी में काम करते हैं। उन्हाेंने कहा कि देश का कल्याण निजी पसंद और ना-पंसद से ऊपर है। मोदी पीएम बने इसलिए कुछ कर पाए। भागवत ने बुधवार काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लिखी गई एक किताब की लॉन्चिंग की। इस किताब का नाम ‘द मेकिंग ऑफ ए लेजेंड’ है, जिसे बिंदेश्वरी पाठक ने लिखा है। वह सुलभ इंटरनेशनल के प्रमुख हैं। यह किताब मोदी के सफर को बयां करती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News