क्रिकेट के  मैदान में फिर से दिखेंगे मोहम्मद शमी, इस टीम में हुआ सेलेक्शन

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 03:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बीते कुछ समय से मैदान से बाहर की गतिविधियों खासकर अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ चल रहे कोर्ट केस के कारण सुर्खियों में रहे हैं। इन सबके बीच उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था, जिससे वह क्रिकेट से दूर चल रहे थे। मगर अब शमी के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। उन्हें उनकी घरेलू टीम बंगाल ने आगामी डोमेस्टिक सीजन के लिए सेलेक्ट कर लिया है।

PunjabKesari

चैंपियंस ट्रॉफी के हीरो शमी की बंगाल टीम में वापसी

मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। लंबे समय तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद उन्होंने उसी दौरान भारतीय टीम में वापसी की थी। इसके बाद वह सिर्फ IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिखे। खराब फॉर्म और फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण इस दिग्गज तेज गेंदबाज को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी, जिसके चलते वह फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं और अपने घर में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

अब बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने शमी को आने वाले घरेलू सीजन के लिए अपनी संभावित 50 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। यह चयन कोई चौंकाने वाला नहीं है, क्योंकि BCCI के कुछ महीने पहले आए आदेश के बाद सभी खिलाड़ियों को जरूरत पड़ने पर घरेलू क्रिकेट में खेलने को भी कहा गया है। फाइनल स्क्वॉड सीजन शुरू होने से ठीक पहले चुना जाएगा।

ये भी पढ़ें- बाबा वंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी: 2025 में धरती पर आ सकते हैं एलियन, क्या सच होगी यह बात?

क्या टीम इंडिया में होगी वापसी? 

शमी को बंगाल टीम में शामिल किए जाने के बाद अब उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें फिर से जाग गई हैं। इससे पहले वह दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन की ओर से खेलते हुए भी दिख सकते हैं, जिसकी शुरुआत 28 अगस्त से होनी है। इसके अलावा अगर अगस्त के महीने में भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेलने पर सहमति बनती है, तो इस स्टार पेसर के उसमें खेलने की संभावना भी बनी रहेगी। कुल मिलाकर आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बार फिर मोहम्मद शमी को उनकी सटीक सीम और कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए देखने का मौका मिल सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह डोमेस्टिक सर्किट में कैसा प्रदर्शन करते हैं और क्या यह प्रदर्शन उन्हें फिर से नीली जर्सी में वापस लाने में मदद करेगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News