भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां पर FIR दर्ज, हत्या की कोशिश का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 11:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला गंभीर है- हसीन जहां पर हत्या की कोशिश का आरोप लगा है। इस संबंध में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

जमीन विवाद को लेकर हुआ विवाद

घटना पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले के सूरी शहर की है, जहां हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां का अपने पड़ोसियों से ज़मीन को लेकर विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि विवाद उस वक्त भड़का जब हसीन जहां कथित रूप से एक ज़मीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रही थीं। स्थानीय महिला दालिया खातून ने इसका विरोध किया, जिसके बाद मामला हिंसक हो गया।

हत्या के प्रयास की धाराओं में FIR

दालिया खातून की शिकायत पर हसीन जहां और उनकी बेटी के खिलाफ स्थानीय थाने में धारा 126(2), 115(2), 117(2), 109, 351(3) और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इन धाराओं में हत्या की कोशिश, उकसाने और मारपीट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

वायरल वीडियो में दिखी हाथापाई

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में हसीन जहां एक महिला के साथ ज़ोरदार झड़प करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में उन्हें काली टी-शर्ट में देखा जा सकता है, जहां बहस के साथ-साथ हाथापाई भी होती है। लड़ाई के बाद हसीन जहां खुद वीडियो बनाते हुए भी नजर आती हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

शमी से चल रहा है विवाद

बता दें कि हसीन जहां पहले भी कई बार अपने बयानों और विवादों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। उनका मोहम्मद शमी से काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है और वे अलग रह रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News