शारीरिक संबंध बनाने के बाद रिकाॅर्ड कर लिए अश्लील वीडियो...डेढ़ महीने साथ रखा और फिर आया असली चेहरा सामने
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 05:07 PM (IST)
नेशनल डेस्क: गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में 2019 में एक युवक ने किशोरी से दोस्ती कर उसके अश्लील वीडियो और फोटो बनाए और उसे ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद आरोपी ने किशोरी को अपने साथ ले जाकर फर्जी शादी रच ली और डेढ़ महीने तक उसे अपने साथ रखा। घर लौटने के बाद भी आरोपित किशोरी को ब्लैकमेल कर रुपये वसूलता रहा। जब किशोरी ने पैसे देने से मना किया, तो आरोपी ने उसके पिता पर दबाव डालने के लिए उन्हें वीडियो भेजकर रुपये मांगने की धमकी दी।
पीड़िता के पिता ने परेशान होकर पुलिस से शिकायत की और आरोपी पर कार्रवाई करवाई। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कोर्ट में आरोपी ने दावा किया कि उसने किशोरी से शादी की थी और अब वह उसकी पत्नी है। आरोपी ने सहमति से तलाक के लिए 25 लाख रुपये की मांग की। इस मामले में पीड़िता की अधिवक्ता शबनम खान ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर कार्रवाई की मांग की है।
दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया
वर्ष 2019 में मोदीनगर निवासी एक किशोरी से एक युवक की दोस्ती हो गई। एक दिन युवक ने दुष्कर्म कर उसका वीडियो और फोटो बना लिया और इसके बाद किशोरी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपित ने किशोरी को धमकाकर अपने साथ ले गया और करीब डेढ़ महीने तक उसे अपने साथ रखा। बाद में किशोरी घर वापस लौट आई, लेकिन बदनामी के डर से उसके पिता ने पुलिस से शिकायत नहीं की।
ब्लैकमेलिंग का सिलसिला जारी रहा
किशोरी के बालिग होने के बाद आरोपी ने फिर से उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। 2023 में जब किशोरी ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपित ने वीडियो भेजकर धमकाया और इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस से शिकायत की और आरोपित को गिरफ्तार करवा दिया।
आरोपित की धमकी और तलाक की मांग
कोर्ट में आरोपी ने कहा कि उसने किशोरी से शादी की थी और अब वह उसकी पत्नी है। कोर्ट में तारीखों पर जब भी किशोरी आती है, आरोपित उसे धमकाता है और सहमति से तलाक के लिए 25 लाख रुपये की मांग करता है। पीड़िता की अधिवक्ता शबनम खान ने इस मामले में प्रार्थना पत्र देकर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई तेज कर दी है।