UN के मंच से आज PM मोदी आतंकवाद पर दुनिया को देंगे कड़ा संदेश

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 08:49 AM (IST)

न्यूयॉर्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के कुछ देर बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का संबोधन होगा। पीएम मोदी भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे भाषण देंगे। पीएम मोदी यूएन के मंच से पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर एक बार फिर घेर सकते हैं तो इमरान कश्मीर को लेकर आंसू बहा सकते हैं। पीएम मोदी का यूएनजीए में यह दूसरा भाषण होगा, इससे पहले साल 2014 में उन्होंने यहां भाषण दिया था।

 

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सितंबर 2016 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र में पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी थी। उनके इस भाषण की खूब चर्चा हुई थी। विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी सुषमा स्वराज की प्रशंसा की थी। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी का आज अमेरिका दौरे का अंतिम दिन है। प्रधानमंत्री 21 सितंबर से अमेरिका के दौरे पर हैं। वे सबसे पहले ह्यूस्टन पहुंचे थे जहां उन्होंने हाउडी मोदी कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था। वहीं भाजपा ने पीएम मोदी के भारत लौटने को लेकर उनके स्वागत के लिए तैयारियां कर ली हैं। भाजपा पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News