विलंब संबंधी बयान के लिए कांग्रेस ने मोदी पर साधा निशाना

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2016 - 11:17 PM (IST)

भुवनेश्वर: परियोजनाओं को पूरा करने में विलंब के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर निशाना साधते हुए आेडि़शा कांग्रेस ने आज आईआेसीएल की पारादीप रिफाइनरी को पूरा नहीं किए जाने के लिए पूर्ववर्ती राजग सरकार जिम्मेदार बताया।  
 
आेडि़शा कांग्रेस अध्यक्ष हरिचंदन ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘जब मई 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने परियोजना की आधारशिला रखी तो यह घोषणा की गई थी कि परियोजना के अगस्त 2003 तक पूरा होने का अनुमान है। लेकिन परियोजना 2004 में संप्रग सरकार के कार्यभार संभालने तक लंबित पड़ी रही।’’  
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग-1 के सत्ता में आने तक विशाल परियोजना के लिए कुछ भी नहीं किया गया और 2006 में निर्माण कार्य शुरू किया और रिफाइनरी परियोजना की अनुमानित क्षमता को 60 लाख टन से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ टन कर दिया गया। हरिचंदन ने कहा कि रिफाइनरी का काम मार्च 2014 तक लगभग पूरा हो गया था लेकिन आम चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता के लागू होने की वजह से परियोजना को राष्ट्र को समर्पित नहीं किया जा सका। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News