माेदी सरकार का बड़ा फैसला, अब बैंकों तक वायुसेना पहुंचाएगी नए नोट

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी के 6वें दिन भी लोगों की परेशानी कम हाेने का नाम नहीं ले रही है। एेसे में जनता की परेशानी को दूर करने के लिए और बैंकाें तक नए नोट पहुंचाने के लिए माेदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने फैसला किया है कि नोट पहुंचाने के लिए एयरफोर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। यानिकी अब वायुसेना बैंको तक नए नोट पहुंचाएगी, जिससे लाेगाें काे जल्द से जल्द नए नाेट मिल सके।

झारखंड में हेलिकॉप्टर से सप्लाई
जानकारी के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने झारखंड के बोकारो शहर में एटीएम और बैंकों में हेलिकॉप्टर से पैसे की सप्लाई की। वहीं, आज गुरुनानक जयंती की वजह से उत्तर भारतीय राज्यों में बैंक बंद है, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले जनता का ख्याल करते हुए सरकार ने एटीएम से निकासी की सीमा और बैंक से नोटों की अदला-बदली की सीमा बढ़ाकर 24 नवंबर तक कर दी। अब चुनिंदा जगहों पर 500 और 1000 रुपए के नोट चल सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News