किसानों की आत्महत्या के लिये मोदी सरकार जिम्मेदार : तोगडिय़ा

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 09:08 PM (IST)

अहमदाबाद: हिंदुत्ववादी नेता प्रवीण तोगडिय़ा ने शनिवार को देश में किसानों की खुदकुशी के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की ‘गलत नीतियों’ को जिम्मेदार ठहराया। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) नाम से नया संगठन बनाने वाले तोगडिय़ा ने शनिवार को किसानों के समर्थन में देहगम से गांधीनगर तक 20 किलोमीटर के मार्च में हिस्सा लिया। एएचपी की इकाई राष्ट्रीय किसान परिषद (आरकेपी) द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में कई स्थानीय लोग और किसान शामिल हुए।

मार्च के समापन पर गांधीनगर में किसानों से बातचीत के दौरान तोगडिय़ा ने कहा कि भाजपा को किसानों को ‘वोट बैंक’ के तौर पर देखना बंद करना चाहिए। तोगडिय़ा ने मांग की, ‘सरकार ने किसानों को धोखा दिया और उन्हें प्रताडि़त किया है। किसानों को कर्ज के बोझ तले दबाया जा रहा है और सरकार की गलत नीतियों की वजह से वे आत्महत्या कर रहे हैं। अगर यह सरकार किसान समुदाय के साथ न्याय नहीं कर सकती तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News