Third World War: मंडरा रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, मोदी सरकार के मंत्री ने किया खुलासा
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 12:17 PM (IST)

नई दिल्ली: मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक किताब के विमोचन के दौरान वैश्विक हालात पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में तालमेल, प्रेम और शांति कम हो रही है, और वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए तीसरे विश्व युद्ध का खतरा बेहद गंभीर होता जा रहा है।
गडकरी ने भारत को भगवान बुद्ध की जन्मभूमि बताते हुए कहा कि हमारा देश सदैव सत्य, अहिंसा और शांति का संदेश देता आया है। ऐसे में वैश्विक घटनाओं पर ध्यान देकर हमें भविष्य की रणनीतियों पर गंभीरता से विचार करना होगा ताकि विश्व में शांति बनी रहे।
उन्होंने यह भी बताया कि तकनीक के उन्नत होने के कारण युद्ध के स्वरूप में बदलाव आ गया है। पहले जहाँ टैंकों और लड़ाकू विमानों की अहमियत ज्यादा थी, अब मिसाइलें, ड्रोन और अन्य आधुनिक हथियार युद्ध की दिशा बदल रहे हैं। गडकरी ने कहा कि यह दुखद है कि अब ये हथियार आम लोगों के आवासीय इलाकों पर भी गिराए जा रहे हैं, जिससे हालात और भी जटिल हो रहे हैं। उनका मानना है कि इस तरह की स्थिति मानवता के लिए भारी खतरा है और हम धीरे-धीरे विनाश की ओर बढ़ रहे हैं।
गडकरी ने महाशक्तियों की तानाशाही और हुक्मरानी को भी वैश्विक तनाव की एक बड़ी वजह बताया। उनका कहना था कि आज विश्व में संवाद, प्रेम और सौहार्द की कमी हो रही है, जो शांति के लिए खतरनाक संकेत है। उन्होंने विश्व समुदाय से आग्रह किया कि इस खतरे को समझकर तत्काल कदम उठाए जाएं।
उन्होंने कृषि, उद्योग, टैक्स व्यवस्था और सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) जैसे विषयों पर भी बात की और पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की आर्थिक सुधारों को याद करते हुए कहा कि विनिर्माण और सेवा क्षेत्र आर्थिक विकास में अहम योगदान दे रहे हैं, लेकिन कृषि क्षेत्र के योगदान को भी बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि यह ग्रामीण आबादी का बड़ा हिस्सा है।