मोदी सरकार नहीं कर पाई कोई बड़ा बदलाव: रिपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2016 - 10:26 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के एक शोध संस्थान ने मोदी सरकार के 2 साल के कार्यकाल की समीक्षा करते हुए कहा कि भारत में वस्तु व सेवा कर (जी.एस.टी.) को पारित करवाने सहित अनेक महत्वपूर्ण आर्थिक सुधार किए गए हैं लेकिन ‘सांस्कृतिक मुद्दों व भगवाकरण’ के चलते देश में कोई बड़ा बदलाव नहीं हो सका।

2 साल में तेजी से नहीं बढ़ सकी
संस्थान हडसन इंस्टीच्यूट ने कहा है कि भारत मुद्रास्फीति का मुकाबला करने में सफल रहा है और वह 10 प्रतिशत या अधिक की वृद्धि दर हासिल करने में सक्षम है, बशर्ते वह बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण तथा लालफीताशाही घटाने पर ध्यान दे। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा सरकार अपने 2 साल के कार्यकाल में अपेक्षाओं के अनुरूप नया भारत बनाने की दिशा में तेजी से नहीं बढ़ सकी। इस बीच हडसन इंस्टीच्यूट की डा. अर्पणा पांडे ने कहा, ‘भारत इस समय दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और अगले कुछ वर्षों के दौरान इसमें कम से कम 7 प्रतिशत की वृद्धि बनी रहेगी।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News