नई शिक्षा नीति में हिंदी पर ​छिड़े विवाद के बाद सरकार ने दी सफाई

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 04:24 AM (IST)

नई दिल्ली: सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने स्पष्ट किया है कि मोदी सरकार नई शिक्षा नीति के तहत कोई भाषा किसी पर नहीं थोपेगी। पिछली सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री रहे जावड़ेकर ने यह स्पष्टीकरण तब दिया है जब मीडिया में यह खबरें आईं कि सरकार हिंदी को देश मे लागू करेगी।
 

गौरतलब है कि नई शिक्षा नीति का प्रारूप जावडेकर के कार्यकाल में तैयार हो गया था लेकिन कस्तूरीरंगन कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शुक्रवार को नए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को सौंपी।
 

जावड़ेकर ने कहा कि अभी तो रिपोर्ट केवल पेश की गई है और सरकार ने इसे कोई लागू नहीं किया है। इस रिपोर्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया के बाद ही सरकार इसे लागू करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी भारतीय भाषाओं का आदर करती हैं और उन्हें बढ़ावा देती है इसलिए किसी एक भाषा को थोपने का सवाल नहीं उठता। वैसे भी मोदी सरकार ने कोई फैसला नही लिया है। यह तो एक प्रारूप मात्र है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News