नकली नाेटाें काे लेकर घिरी माेदी सरकार, ट्विटर पर  ट्रेंड करने लगा #चूरनछापसरकार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2017 - 07:45 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्‍ली में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 2000 रुपए के नकली नोट निकलने पर लोग दंग है। संगम विहार स्थित एटीएम में नकली नोट ‘भारतीय मनोरंजन बैंक’ द्वारा जारी किए गए हैं और इनपर ‘चूरन लेबल’ लिखा हुआ है। नोट का सीरियल नंबर 000000 था और बच्‍चों के खेलने वाले नोट जैसा है। एटीएम से निकले नकली नाेट की खबर जल्‍द ही सोशल मीडिया पर फैल गई और लोगों ने इस नकली नोट के सहारे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की खिल्‍ली उड़ानी शुरू कर दी। बुधवार शाम होते-होते #चूरन_छाप_सरकार और #चूरन_छाप_मोदी_ब्रांड_नोट जैसे कई हैशटैग चलने लगे। कुमार विश्‍वास ने इस घटना के जरिए पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि ”भाइयों-बहिनों,बताइए आप सब? इस देश की इकॉनॉमि में “चूरन-छाप” लोगों को मैं आगे लाया कि नहीं लाया? हाथ उठा कर बताइए।”

पढ़े ट्विटर यूजर्स के कमेंट्सः-

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News