मोदी का अलविदा सोशल मीडिया- जानिए FB, twitter और Insta पर प्रधानमंत्री के कितने फॉलोअर्स

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 09:36 AM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात के मुख्यमंत्री से देश के प्रधानमंत्री तक का नरेंद्र मोदी का सफर जिस तेजी से बढ़ा उसके लिए राजनीतिक पंडित सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता को बहुत अहम बताते हैं। आज विधायक और सांसदों का टिकट देते समय भी सभी पार्टियां उम्मीदवारों की सोशल मीडिया पर सक्रियता को ध्यान में रखती हैं। ऐसे में पीएम मोदी का सोशल मीडिया को अलविदा कहना लोगों को रास नहीं आ रहा है। खासकर उनके फॉलोअर्स को। पीएम मोदी ऐसे राजनीतिज्ञ हैं जिनके सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पीएम मोदी भारत में ही नहीं विदेशों में भी खासे फेमस हैं। यहां तक कि बच्चे-बच्चे को पता है कि मोदी कौन हैं।

PunjabKesari

पीएम मोदी के कहां कितने फॉलोअर्स

  • Facebook-  4.47 करोड़ 
  • Insta-         3.52 करोड़ 
  • Twitter-      5.33 करोड़ 
  • Youtube-   45 लाख सब्सक्राइबर 

PunjabKesari

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया कि वह ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया एकाउंट्स छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल @नरेंद्रमोदी से ट्वीट किया कि इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सोच रहा हूं। इस बारे में आपको जानकारी दूंगा।'' मोदी के इस ट्वीट के कुछ ही मिनट के भीतर सोशल मीडिया पर ‘नो सर' हैशटैग ट्रेंड करने लगे और लोग उनसे सोशल मीडिया नहीं छोड़ने की अपील करते नजर आए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News