PMO का CIC को जवाब, मोदी के विदेश दौरों के फायदे का नहीं किया जा सकता कैल्कुलेशन

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2017 - 12:42 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय सूचना आयोग से प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों के दौरान हुए फायदे की गणना नहीं की जा सकती क्योंकि यह आधिकारिक रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं है। प्रधानमंत्री कार्यालय कहा इसलिए हम इसकी जानकारी भी नहीं दे सकते। एक आरटीआई में पीएमओ से मोदी के विदेशी दौरे और उससे जुड़ी कई जानकारियां मांगी गई थीं लेकिन संतुष्टीजनक जवाब नहीं मिलने पर आवेदक ने सीआईसी का रुख किया और इस संबंधी जवाब देने को कहा।

आवेदक ने जून, 2016 में आरटीआई डाल कर मोदी के दौरे में लगे घंटों और उसके फायदों पर जानकारी मांगी थी। जब PMO से सही जवाब नहीं मिला तो आवेदक सीआईसी गया। सीआईसी में 10 अक्तूबर को हुई सुनवाई में PMO ने कहा कि मोदी के दौरे का फायदे का आधिकारिक रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है और हम यह बात आवेदक को भी बता चुके हैं। इस पर चीफ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर राधाकृष्ण माथुर ने भी कहा कि PMO के पास ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है इसलिए वे इसका जवाब नहीं दे पाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News