दावोस में PM मोदी ने उठाया स्नोफॉल का लुत्फ, इंस्टा पर शेयर की फोटो

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 02:17 PM (IST)

दावोस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को स्विटजरलैंड के दावोस शहर में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने वहां दुनियाभर की शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से मुलाकात की और दुनिया भर की कंपनियों के लिए भारत में निवेश करने के लिए काफी बेहतरीन अवसर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान मोदी ने दावोस के मौसम का भी लुत्फ उठाया। दरअसल वहां भारी बर्फबारी हो रही है।
PunjabKesari
मोदी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। साथ में उन्होंने कैप्शन दिया, ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने के लिए स्विटजरलैंड पहुंचा हूं. मैं यहां विश्व के नेताओं, व्यापार क्षेत्र के एक्सपर्ट्स से मुलाकात करूंगा। मैं भारत में विभिन्न आर्थिक संभावनाओं के बारे में उनसे चर्चा करूंगा।’ बता दें कि मोदी आज विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त वह मंच के अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे। मोदी 20 साल में दावोस सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले एच.डी.देवगौड़ा ने 1997 में इस सम्मेलन में शिरकत की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News