विजय दिवस: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने 1971 के युद्ध में शहीद जवानों की दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 09:49 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय दिवस के मौके पर वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने 1971 की भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेना के जवानों के अदम्य साहस और शौर्य और वीरता की सराहना की और उन्हें नमन किया।PunjabKesari

मोदी ने ट्वीट किया, ‘आज विजय दिवस के मौके पर हम 1971 के लडऩे वाले बहादुर जवानों की अदम्य भावना को याद करते हैं। उनके अदम्य साहस और देशभक्ति ने देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया। देश उनकी सेवाओं से सदैव प्रेरणा लेता रहेगा।’ मोदी ने देशभक्ति के समर्पण भाव से देश की सेवा करने वाले सेना के जवानों को प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणादायक बताया।

PunjabKesari

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘विजय दिवस के अवसर पर, 1971 के युद्ध में देश की और मानवीय स्वतंत्रता के सार्वभौमिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए अपनी सशस्त्र सेनाओं को हम कृतज्ञता के साथ याद करते हैं। विशेषकर उस साहसिक अभियान में बलिदान हो गए सैनिकों के प्रति हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News