रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने की माकड्रिल
punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 06:51 PM (IST)
कठुआ : आगामी दिनों में रेलवे स्टेशन पर आने वाली गाडिय़ों में लोगों को किस तरह से स्टेशन से लाना है या फिर रेलवे ट्रैक से पैदल आने वाले मजदूरों को किस तरह से ट्रैक से हटाना है, इसे लेकर माकड्रिल की गई। हालांकि फिलहाल ट्रेनों का स्टापेज कठुआ के लिए नहीं है लेकिन आगामी दिनों में कोविड 19 के इस दौर में सेवाएं देने वाली ट्रेनों का अगर स्टापेज बनता है तो किस तरह से लोगों को स्टेशन पर आवजाही करने देनी है, इसी लेकर विस्तार से चर्चा भी की गई। रेलवे पुलिस सहित अन्य टीमों ने यहां बैठक के दौरान भी नफरी को इसकी विस्तार से जानकारी दी।