कोरोना आफत से निपटने के लिए कितना तैयार है भारत, मंगलवार को पूरे देश के अस्पतालों में होगा मॉक ड्रिल

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 02:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑक्सीजन संयंत्रों, वेंटिलेटर, रसद और मानव संसाधन पर विशेष ध्यान देने के साथ कोविड समर्पित सुविधाओं की संचालनगत तैयारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश मंगलवार को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में मॉक ड्रिल करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार दिन में 3 बजे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डिजिटल बैठक में इस संबंध में परामर्श जारी करेंगे।

 

राज्यों को पहले से जारी निगरानी रणनीति के अनुसार निगरानी को मजबूत करने के लिए कहा गया है। उन्हें आगामी त्योहारी मौसम और नए साल के मद्देनजर परीक्षण के बुनियादी ढांचे में सुधार सुनिश्चित करने, एहतियाती खुराक बढ़ाने को प्रोत्साहित करने और कोविड उपयुक्त व्यवहार (सीएबी) का पालन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। उन्हें पूरे जीनोम अनुक्रमण को बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने की भी सलाह दी गई है कि इसके लिए बड़ी संख्या में नमूने भेजे जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News