श्रीनगर में आज शुरू हो गई मोबाइल इंटरनेट सेवा, आईजीपी ने मांगी माफी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 07, 2021 - 09:18 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर वादी के श्रीनगर और बड़गाम में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है। वादी के बाकी के हिस्सों में रविवार को मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई थी। वहीं कश्मीर के आईजीपी ने छात्रों से असुविधा के लिए माफी मांगी है।


हुरिर्यत नेता सईद अली शाह गिलानी की मौत के बाद वीरवार को पूरी कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवा और वायस काॅल सेवा बंद करदी गई थी। घाटी में प्रतिबंध भी लगा दिये गये थे ताकि शरारती तत्व वादी का माहौल खराब न कर सकें। वहीं शुक्रवार देर रात को वायस काॅल सेवा बहाल कर दी गई जबकि मोबाइल इंटरनेट रविवार को बहाल किया गया। 


श्रीनगर और बडगाम की स्थिति को देखते हुये प्रशासन ने दोनों क्षेत्रों में इंटरनेट बंद रखा था और आज शाम को इसे चालू किया गया। जम्मू कश्मीर पुलिस के श्रीनगर के आईजीपी ने छात्रों से माफी मांगते हुये कहा कि इंटरनेट बंद रहने से उन्हें जो असुविधा हुई है उसके लिए उन्हें खेद है।
टापको बता दें कि कि मसरत आलम को हुरिर्यत का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News