#MeToo: एमजे अकबर बोले-मुझे पर लगे सारे आरोप गलत, करूंगा कानूनी कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 10:57 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री एम.जे. अकबर नेआज विदेश से लौटने के बाद अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों पर सफाई दी। एमजे अकबर ने कहा कि मुझ पर लगाए गए सारे आरोप गलत और बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि मैं आरोप लगाने वाली महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि बिना किसी सबूतों के मुझ पर आरोप लगाए गए हैं। विदेश दौरे में होने के कारण मैं इन आरोपों पर जवाब नहीं दे पाया लेकिन अब एक्शन लूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आम चुनावों से पहले ही इस मामले को क्यों उछाला गया। उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है। इन आरोपों से मेरे गरिमा और छवि को खरीब करने की कोशिश की गई है।
PunjabKesari
बता दें कि जैसे ही अकबर आज भारत वापिस लौटे तो एयरपोर्ट पर मीडिया ने उनको एयरपोर्ट पर ही घेर लिया। मीडिया के सवालों की बौछारों से बचते हुए विदेश राज्य मंत्री ने तब सिर्फ इतना ही कहा कि वे इस बारे में बाद में एक बयान जारी करेंगे। वहीं पहले मीडिया में खबर थी कि उन्होंने ईमेल डालकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जबकि सरकार ने इन खबरों का खंडन किया।
PunjabKesariउल्लेखनीय है कि #MeToo के अभियान के तहत कुछ महिला पत्रकारों ने एमजे अकबर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। भाजपा ने इस पर चुप्पी साध रखी थी क्योंकि पार्टी का कहना था कि अकबर के भारत वापिस लौटने के बाद ही उनके स्पष्टीकरण के बाद फैसला लिया जाएगा कि वे पार्टी में रहेंगे या नहीं। वहीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News