मिजोरम के मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा, स्वीकारा : विपक्ष की ताकत को कम करके आंका
punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 09:58 PM (IST)
आइजोल: मिजोरम के मुख्यमंत्री ललथनहवला ने राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और स्वीकार किया कि विपक्ष की ताकत को उन्होंने कम करके आंका।
Aizawl: Outgoing CM of Mizoram Lal Thanhawla submits his resignation before the Governor, says "This is very disappointing. I didn't expect this. I think I underestimated the new formation ZPM." #MizoramElections2018 pic.twitter.com/r133FUl0Eo
— ANI (@ANI) December 11, 2018
पांच बार के मुख्यमंत्री ललथनहवला ने कहा कि उन्होंने सत्ताविरोधी लहर किस हद तक है, इसे भी कम करके आंका। ललथनहवला ने कहा कि वह 2008 से लगातार दो कार्यकाल से मिजोरम के मुख्यमंत्री थे। राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उनसे पद पर बने रहने को कहा।
