जंगल से लकड़ी इक्ट्ठा करके लौट रही थी दिव्यांग लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 09:08 PM (IST)
भुवनेश्वरः ओडिशा के रायगड़ा जिले में एक दिव्यांग लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर को उस समय घटी जब नाबालिग पास के जंगल से जलावन के लिए लकड़ी इकट्ठा करके घर लौट रही थी।
एक अधिकारी ने बताया कि उसकी मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। शिकायत के हवाले से उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर उसे जंगल में घसीटा और बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया और फिर फरार हो गए। मामले में आगे की जांच जारी है।
