ट्रंप के प्रयासों की मीरवायज ने की सराहना, कहा-भारत को वार्ता के लिए कहना बहुत बड़ी बात

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 11:34 AM (IST)

श्रीनगर : अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत और पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर वार्ता के लिए कहने का हुरिर्यत नेता मीरवायज उमर फारूक ने स्वागत किया है। मीरवायज ने कहा कि कश्मीर के लोग बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और इस मसले का जल्द से जल्द हल चाहते हैं।

मीरवायज ने कहा कि लोग चाहते हैं कि दोनों देश इस संदर्भ में बात करें और ऐसे में ट्रंप का दोनों को बात के लिए कहना सराहनीय कदम है। मीरवायज ने टवीट् किया और लिखा, सबसे ज्यादा प्रभावित हैं लोग, चाहते हैं कि कश्मीर विवाद का जल्द हल हो। हर स्तर पर वार्ता के लिए अपील की है। इस दिशा में भारत और पाकिस्तान को धकेलने के लिए आभार। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News