2 महीने तक नाबालिग से गैंगरेप, भूख लगने पर जबरदस्ती खिलाया बीफ, फिर एसिड से...

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 11:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। यहां पर 4 लड़कों ने 14 साल की नाबालिग के साथ 2 महीने तक रेप किया। इतना ही नहीं उन्होंने हैवानियत दिखाते हुए उसके हाथ पर बने ॐ के चिह्न को मिटाने के लिए एसिड भी डाला। पीड़िता द्वारा खाने डिमांड करने पर उसे जबरदस्ती बीफ खिलाया जाता था।  

2 महीने किया था गैंगरेप-

बताया जा रहा है कि लड़की के साथ यह हैवानियत तकरीबन 2 महीने तक हुई। पीड़िता का चाची द्वारा इसकी शिकायत दर्ज करवाने  के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ पॉस्को की धारा 5, 6 एवं एससी /एसटी एक्ट में कार्रवाई की।

PunjabKesari

चाची ने दर्ज करवाई शिकायत-

शिकायत दर्ज करवाते हुए पीड़िता की चाची ने बताया उसकी जेठानी की 14 साल की बेटी 2 जनवरी बाज़ार गई थी। इस दौरान गांव के रहने वाले सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ नाम के युवकों ने उसे जबरन कार में खींच लिया। उन्होंने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर इस घटना को अंजाम दिया। जब लड़की को होश आया तो उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। आरोपी 2 महीने कर इस घटना को अंजाम देते रहे। लड़की ने बताया कि आरोपियों ने 2 महीने तक उसके साथ दरिंदगी की। होश आने पर जब वो खाने की डिमांड करती को उसे खाने के लिए बीफ देते थे। मना करने पर उसे जबरन कर मांस खिलाया जाता था।

 एसिड से मिटाया ॐ का टैटू-

शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसके हाथ में जो ॐ का टैटू बना था उसे भी तेजाब डालकर मिटा दिया गया। वहीं चेहरे पर भी तेजाब डालने की धमकी दी जाती थी। आरोपियों ने पीड़िता को यह धमकी भी दी की अगर घर पर बताया तो उसे और उसकी चाची को उठा लेंगे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News