ओडिशाः बालासोर ट्रेन हादसे में 50 लोगों की मौत, रेल मंत्रालय ने किया मृतकों के लिए 10-10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 10:50 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई अधिकारियों का कहना है कि 50 लोगों की मौत, 350 से अधिक घायल हो गए हैं।
वहीं, तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। दोनों ट्रेनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी और उसके कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के डिब्बों के ऊपर चढ़ गया है। हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उडीसा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा है कि वे सुबह घटना स्थल पर पहुंचेंगे। वहीं मृतकों के लिए रेल मंत्रालय ने मुआवजे का ऐलान किया है। रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 10- 10 लाख रुपए, जबकि गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-
Help line numbers – 033 26382217, 8972073925, 9332392339, 8249591559, 7978418322, 9903370746,044- 25330952, 044-25330953, 044-25354771 बालासोर में इमरजेंसी कंट्रोल रूम का फोन नंबर 06782 262286 है।