सैफ पर हुए हमले को लेकर मंत्री नितेश राणे ने उठाए सवाल, कहा- सच में हमला हुआ था या नाटक कर रहे थे

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 05:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि चाकू से हमला होने के बाद जिस तरह से सैफ अली खान अस्पताल से बाहर निकले हैं, उससे उन्हें हैरानी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि क्या बॉलीवुड स्टार पर ‘वास्तव में हमला हुआ था या वे नाटक कर रहे थे'।
PunjabKesari
जब किसी ‘खान' पर हमला होता है तो हर कोई बोलता है: राणे
मंत्री नितेश राणे ने भाजपा के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, “जिस तरह से सैफ अस्पताल से बाहर आए, मुझे आश्चर्य हो रहा है कि क्या उन पर वाकई हमला हुआ था या वह नाटक कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि पहले अवैध रूप से भारत आने वाले बांग्लादेशी सड़क किनारे पड़े मिलते थे लेकिन अब वे घरों में घुस जाते हैं। बंदरगाह और मत्स्य पालन मंत्री ने कहा, “हो सकता है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए उन्हें (सैफ को) ले जाना चाहते हों।” उन्होंने दावा किया कि जब किसी ‘खान' पर हमला होता है तो हर कोई बोलता है, लेकिन जब किसी हिंदू अभिनेता पर हमला होता है तो कोई नहीं बोलता।
PunjabKesari
राणे ने आरोप लगाया, ‘‘विपक्षी नेता जितेंद्र आव्हाड, सुप्रिया सुले ने (दिवंगत अभिनेता) सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कुछ नहीं कहा। उन्हें केवल सैफ अली खान की चिंता है।'' राजपूत ने जून 2020 में मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। राणे ने कहा कि लोगों को अपने आस-पास क्या हो रहा है, इसके बारे में जागरूक होना चाहिए। इस बीच, कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बजाय ‘धार्मिक विभाजन' में लिप्त होने के लिए सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि लोगों के सामने आने वाले मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ‘धर्म और राजनीति को मिलाना भाजपा का एजेंडा है'।

बता दें कि सैफ (54) के बांद्रा इलाके में स्थित उनके 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में 16 जनवरी को लूटपाट के प्रयास के दौरान उनपर हमला किया गया था। सैफ पर चाकू से कई वार किए गए थे और यहां लीलावती अस्पताल में उनकी दो सर्जरी हुईं थीं। अभिनेता को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है। आरोपी 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक है, जो पिछले वर्ष अवैध रूप से भारत में घुसा था और उसने अपना नाम विजय दास रख लिया था। वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है और शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह हमले के दौरान चोरी करने की फिराक में था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News