बीजेपी नेता नितेश राणे का विवादित बयान, कहा- EVM का मतलब, हर वोट मुल्ला के खिलाफ

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्ली: बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने हाल ही में एक सभा के दौरान मुस्लिम समुदाय पर एक विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने चुनाव ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के जरिए जीते हैं और इस बात से इनकार नहीं किया। राणे ने कहा कि विरोधी दल ईवीएम का असल मतलब समझने में नाकाम रहे हैं। उनका कहना था कि "ईवीएम का मतलब है हर वोट मुल्ला के खिलाफ (एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला)", जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह यह मानते हैं कि हिंदू वोट एकजुट होकर बीजेपी के पक्ष में गए थे।

यह भी पढ़ें:
पत्नी का दोस्तों से करवाता था रेप, फिर सऊदी अरब में बैठकर देखता था वीडियो... गर्भवती हुई पीड़िता

एक ही परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या, बोरे में पैक कर शवों को बेड बॉक्स में छिपाया


मैं कभी मुस्लिम समुदाय से वोट मांगने नहीं गया- राणे 
राणे ने सांगली में आयोजित हिंदू गर्जना सभा में अपने बयान में आगे कहा, "हमने मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं समझी। मैं कभी भी मुस्लिम समुदाय से वोट मांगने नहीं गया था। हिंदू जागरूक हो चुके हैं और उन्होंने हमें जिताया।" उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम समुदाय और उनके समर्थकों ने उन्हें हराने की कोशिश की थी, जिसके लिए सऊदी अरब और मुंबई से फंडिंग की गई थी, लेकिन हिंदू वोटरों ने बीजेपी का समर्थन किया।

'लव जिहाद' पर क्या बोले राणे?
इसके अलावा, नितेश राणे ने 'लव जिहाद' पर भी अपनी राय व्यक्त की। उनका कहना था कि महाराष्ट्र में लव जिहाद की पीड़ित महिलाओं से मिलने पर उन्हें यह पता चला कि मुस्लिम युवकों ने पैसे का इस्तेमाल करके हिंदू महिलाओं की जिंदगी को बर्बाद किया है। राणे के अनुसार, ये युवक जानते थे कि उनकी निशाना बनी महिलाएं कहां रहती हैं, कितनी अमीर हैं, और फिर उन्होंने अपनी पहचान को बदलकर उन्हें फंसाया।

महाराष्ट्र में नितेश राणे के नेतृत्व में हिंदू आक्रोश मोर्चा के कई प्रदर्शन भी हुए हैं। बीजेपी उन्हें हिंदुत्व के समर्थक नेता के रूप में प्रस्तुत कर रही है। नितेश राणे कांकावली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और उन्होंने 52 हजार वोटों से चुनाव जीता था। उनके बड़े भाई नीलेश कुडाल से विधायक हैं और उनके पिता रत्नागिरी सिंधुदुर्ग से सांसद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News