Bank: अब नहीं कटेगा अकाउंट से पैसा, इन 6 बैंकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस का झंझट

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के आम बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। अब अगर आपके खाते में तय सीमा से कम पैसा है तो चिंता की कोई बात नहीं। कई बड़े सरकारी बैंकों ने मिनिमम बैलेंस रखने का नियम हटा दिया है और इसके तहत लगने वाला पेनाल्टी चार्ज भी खत्म कर दिया गया है। इसका फायदा देश के लाखों बैंक खाता धारकों को होगा। आइए जानते हैं इस नई व्यवस्था से जुड़ी हर जरूरी जानकारी....

अब नहीं लगेगा पेनाल्टी चार्ज

अब तक अधिकतर बैंकों में यह नियम था कि आपको हर महीने खाते में एक निश्चित रकम बनाए रखनी होती थी। अगर ऐसा नहीं होता था तो बैंक आपके खाते से पेनाल्टी काट लेते थे। इसे ही एवरेज मंथली बैलेंस यानी औसत मासिक बैलेंस कहते हैं। लेकिन अब कई सरकारी बैंकों ने इस नियम को हटाने का फैसला लिया है। इस फैसले का मकसद यह है कि बैंकिंग सुविधाएं और ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें और गरीब व सामान्य वर्ग के लोगों को किसी तरह की आर्थिक बाधा महसूस न हो।

किन बैंकों ने हटाया है मिनिमम बैलेंस का नियम?

अगर आपका खाता नीचे बताए गए बैंकों में है तो आपके लिए खुशखबरी है। इन बैंकों ने या तो सभी सेविंग्स अकाउंट्स से या फिर कुछ खास अकाउंट्स से मिनिमम बैलेंस की शर्त को हटा दिया है:

  1. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

  2. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)

  3. बैंक ऑफ इंडिया (BOI)

  4. इंडियन बैंक

  5. केनरा बैंक

  6. (संभवत: कुछ और बैंक, लेकिन मुख्य तौर पर ये)

इन बैंकों ने साफ कर दिया है कि अब उनके खाताधारकों को खाते में मिनिमम बैलेंस न रखने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा: 1 जुलाई से नई व्यवस्था लागू

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऐलान किया है कि 1 जुलाई 2025 से सभी स्टैंडर्ड सेविंग्स अकाउंट्स पर मिनिमम बैलेंस की पेनाल्टी खत्म कर दी गई है। इसका मतलब है कि अब ग्राहक को महीने भर में खाते में तय रकम बनाए रखने की बाध्यता नहीं होगी। हालांकि, बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह सुविधा सिर्फ स्टैंडर्ड सेविंग्स अकाउंट्स तक सीमित है। प्रीमियम सेविंग्स अकाउंट पर यह छूट लागू नहीं होगी।

इंडियन बैंक: सभी सेविंग्स अकाउंट्स पर राहत

इंडियन बैंक ने भी ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। 7 जुलाई 2025 से इस बैंक के सभी सेविंग्स अकाउंट्स पर मिनिमम बैलेंस चार्ज पूरी तरह से हटा दिए गए हैं। यानी अब आप चाहे कोई भी सेविंग्स अकाउंट चला रहे हों, खाते में कम रकम होने पर कोई पेनाल्टी नहीं देनी पड़ेगी।

केनरा बैंक: मई से खत्म की पेनाल्टी

केनरा बैंक ने बाकी बैंकों से पहले ही यह बड़ा कदम उठा लिया था। मई 2025 में ही इस बैंक ने एवरेज मंथली बैलेंस की शर्त को हटाते हुए सभी सेविंग्स अकाउंट्स — जैसे रेगुलर, सैलरी और NRI सेविंग्स अकाउंट्स पर यह छूट लागू कर दी थी।

PNB और बैंक ऑफ इंडिया: सभी खाताधारकों को राहत

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने सभी सेविंग्स अकाउंट धारकों को राहत देते हुए मिनिमम एवरेज बैलेंस के नियम को पूरी तरह खत्म कर दिया है। पहले PNB में खाते में रकम जितनी कम होती थी, उसके हिसाब से पेनाल्टी लगती थी। अब बैंक ने यह प्रैक्टिस बंद कर दी है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने भी सभी सेविंग्स अकाउंट्स पर मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता खत्म कर दी है।

इससे क्या फायदा होगा ग्राहकों को?

  • खाते में कम पैसे होने पर भी बैंकिंग सेवा मिलेगी

  • पेनाल्टी के डर से पैसे जबरन रखने की जरूरत नहीं

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को बड़ी राहत

  • छात्रों, बुजुर्गों और ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए बड़ी सुविधा

  • बैंकिंग सेक्टर की पहुंच और उपयोगिता में बढ़ोतरी होगी

क्या प्राइवेट बैंक भी दे रहे हैं यह सुविधा?

फिलहाल यह राहत केवल सरकारी बैंकों तक ही सीमित है। किसी भी प्राइवेट बैंक ने अभी तक मिनिमम बैलेंस चार्ज हटाने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ICICI, HDFC और Axis जैसे प्राइवेट बैंक अभी भी एवरेज मंथली बैलेंस की शर्तों पर काम कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News