GOOD NEWS: पूरे देश में एक दाम में बिकेगा मिनरल वाटर

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2017 - 10:03 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने बोतलबंद पानी की कीमत अलग अलग जगहों पर भिन्न होने के बारे में सम्बद्ध कंपनियों से जवाब मांगा है और कहा है कि इन बोतलों की कीमत हवाई अड्डे, होटलों व मॉल में समान ही होनी चाहिए। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने ट्वीट किया है कि उनके मंत्रालय के अधीन उपभोक्ता मंचों को इस बारे में शिकायतें मिल रही हैं। ये शिकायतें अलग अलग जगहों पर बोतलबंद पानी की कीमत (एमआरपी) अलग होने की संबंध में है।

मंत्री के अनुसार यह नोटिस में आया है कि कंपनियों ने होटल व हवाई अड्डे जैसे अलग अलग स्थानों के लिए एक ही बोतल का मूल्य अलग अलग प्रकाशित किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है,‘ मिनरल वाटर की बोतलें हवाई अड्डे, होटल व मॉल में समान दर पर ही उपलब्ध होंगी।’ उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्तूबर में पासवान ने कहा था कि हवाई अडडो, मल्टीप्लेक्स व होटल आदि स्थानों में बोतलबंद पानी व शीतल पेय को एमआरपी से अधिक कीमत पर बेचने पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News