लाखों विदेशी छात्रों को कहना पड़ेगा अलविदा कनाडा, 2025 में समाप्त हो जाएंगे करीब 7 लाख वर्क परमिट

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 10:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कनाडा में ट्रूडो सरकार की इमिग्रेशन पॉलिसी प्रवासियों के सिरदर्द बनती जा रही है। जिसके चलते आने वाला साल प्रवासियों के लिए परेशानी से भरा होगा। रिपोर्ट के मुताबिक 2025 के अंत तक प्रवासियों के करी 50 लाख अस्थाई परमिट समाप्त होने वाले हैं। उम्मीद है कि ऐसी स्थिति में ज्यादातर प्रवासी कनाडा को अलविदा कह देंगे। इन 50 लाख परमिटों में से करीब 7 लाख वर्क परमिट विदेशी छात्रों के हैं जो हाल ही में ट्रूडो सरकार के प्रवासी विरोधी नीतियों की वजह से चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इन छात्रों में भारतीय छात्र भी शामिल हैं। इस बीच कंजर्वेटिव नेता पियरे पोलीवरे ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की नीतियों की आलोचना की है। उन्होंने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2025 के अंत तक लगभग पांच मिलियन अस्थायी निवासियों के देश छोड़ना पड़ सकता है। पोलीवरे ने तर्क दिया कि ट्रूडो सरकार की नीतियों ने अस्थायी निवासियों के लिए अनिश्चितता पैदा की है और देश को इसका कोई फायदा नहीं हो रहा है।

9 महीने से 3 साल के लिए जारी होते हैं परमिट
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे वर्क परमिट आम तौर पर 9 महीने से 3 साल के लिए जारी किए जाते हैं। ये डिप्लोमा या डिग्री वाले विदेशी छात्रों को देश में परमानेंट रेजिडेंसी के आवेदन के लिए जरूरी कार्य अनुभव प्राप्त करने की अनुमति देते हैं। कनाडा के इमीग्रेशन मंत्री मिलर ने कहा है कि कनाडा सीमा सेवा एजेंसी उल्लंघन करने वालों की सख्ती से जांच करेगी। उन्होंने जानकारी दी है कि सभी अस्थायी प्रवासियों को जाने की जरूरत नहीं होगी। मिलर ने कहा है कि कुछ को नए या पोस्टग्रेजुएट वर्क परमिट दिए जाएंगे। पिछले महीने की शुरुआत में मिलर ने चिंता व्यक्त की कि छात्र बड़ी संख्या में कनाडा में रहने के लिए आवेदन कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वे फर्जी आवेदकों को बाहर निकालने की प्रक्रिया में तेजी लाएंगे।

2025 में 10 फीसदी परमिट में होगी और कमी
इस साल अगस्त से ही पंजाब के छात्र कनाडा की विदेशी छात्रों के प्रति बदलती नीति के विरोध में ब्रैम्पटन में प्रदर्शन कर रहे हैं। इन छात्रों का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि देश में उनके साथ ऐसा सलूक होगा। कनाडा के प्रवासी विभाग के आंकड़े बताते हैं कि मई 2023 तक 10 लाख से ज्यादा विदेशी छात्र कनाडा में थे। उनमें से 3,96,235 के पास 2023 के अंत तक पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट थे, जो 2018 की संख्या से लगभग तिगुना है। हालांकि अगले एक साल में लाखों वर्क परमिट की अवधि समाप्त होने वाली है और छात्रों को सख्त आव्रजन नीतियों के बीच परमानेंट रेजिडेंसी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। इससे पहले कनाडा ने पहले ही 2024 में अंतरराष्ट्रीय छात्र परमिट में 35% की कमी कर दी थी। इसके अलावा ट्रूडो सरकार ने 2025 में 10% की और कमी करने की योजना बनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News