आतंकियों ने कश्मीरी लड़कियों के लिए भी जारी किया फतवा

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 03:41 PM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर में बांडीपुरा जिला के हाजिन क्षेत्र में गत देर रात आतंकियों ने लोगों को संबोधित किया। प्रत्यक्षदर्शियो ने कहा कि दो आतंकी हाजिन के कोचक मोहल्ला में आए और हवा में कुछ गोलियां चलाई जिससे कुछ समय के लिए तनाव पैदा हो गया। हालांकि, जब स्थानीय लोगों ने आतंकियों को देखा तो वह घरों से बाहर आ गए। इस दौरान सैंकडों लोगों ने आतंकियों के समर्थन में रैली निकाली और बाद में आतंकियों ने लोगों को संबोधित किया। 


अपने संबोधन में आतंकियों ने मुखबिरों को गलत रास्ता छोडऩे या गंभीर परिणामों का सामना करने की धमकी दी। आतंकियों ने लड़कियों से स्कूल जाने के दौरान शरीर पर तंग कपड़ों को लगाने पर रोक लगाने के लिए कहा। इस बीच आतंकियों ने विदेशी आतंकी अबु हासिर की क्रब पर हवा में कुछ गोलियां चलाई। वहीं, भाड़ ने आजादी और इस्लाम समर्थक नारेबाजी की जिसके बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। गौरतलब है कि इससे पहले आतंकियों ने कश्मीरी लड़कियों के स्कूटी चलाने से परहेज करने को भी कहा था। हांलाकि कश्मीर में भी युवतियां आत्मनिर्भर बन रही हैं और वे दो पहियां वाहन और कारें तक चलाती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News